हरिवंशराय बचचन अपनी परसिदध कविता मधुशाला के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उनहोंने बचचों के लिए भी कविताएं लिखीं, यह शायद बहुत कम लोग जाणते हैं । इस पुसतक में उनकी वे बाल-कविताए है, जो उनहोने अपनी पौतरी नीलिमा के पांचवें जनमदिन पर लिखी थी ।Moreहरिवंशराय बच्चन अपनी प्रसिद्ध कविता मधुशाला के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उन्होंने बच्चों के लिए भी कविताएं लिखीं, यह शायद बहुत कम लोग जाणते हैं । इस पुस्तक में उनकी वे बाल-कविताए है, जो उन्होने अपनी पौत्री नीलिमा के पांचवें जन्मदिन पर लिखी थी ।